हरदा में राहुल गांधी ने भरी हुंकार , बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
Updated on 13 Nov, 2023 08:44 PM IST BY DESHMAT.COM

जल जंगल और जमीन आदिवासियों का हक है और भाजपा ने जनता को भ्रष्टाचार गुंडागर्दी और बेरोजगारी दी है -राहुल गांधी पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष ।
- हरदा/ टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के सिराली में विशाल जनसभा का आयोजन कांग्रेस द्वारा किया गया जिसमें जिले की दोनों विधानसभा प्रत्याशी डॉ आर के दोगने (हरदा), विधानसभा प्रत्याशी कु.अभिजीत शाह के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया जिसने राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन के दौरान भाजपा पर कसा तंच और कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश की सरकार ने भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, सिर्फ जनता को लुटा और बेरोजगारी दी है वहीं भाजपा की यह सरकार कहती है कि हमने किसानों की आय दुगनी की है पर किसानों की आए तो दुगनी नहीं हुई वहीं मध्य प्रदेश के नेता और मंत्रियों की आय दुगनी हुई है और जनता बेरोजगारी और महंगाई से बहुत परेशान है और कांग्रेस सरकार ने जो वचन दिया था वह पूरा किया है और आज भी हम यह वचन देते हैं कि हम महिलाओं के खाते में ₹1500 और ₹500 का गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे शादी पहले भी हमारी 11 महीना की सरकार बनी थी जिसे जनता ने चुना था और भरपूर आशीर्वाद दिया था जिसके कारण हमने लाखों किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया था पर भाजपा ने और अडानी अंबानी ने मिलकर हमारी सरकार के कुछ विधायकों को खरीद कर हमारी सरकार चुरा ले गए और इन्होंने लाभ कमाया है वही इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी क्षेत्र के लोगों ने यहां पहुंचकर हमें आशीर्वाद दे ही दिया है साथ ही भाजपा हमेशा ही आदिवासियों के साथ चल करती है और दुर्व्यवहार करने का काम किया है और भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहते हैं जबकि आदिवासियों को जल जमीन और जंगल इन्हीं के लोगों के लिए हैं और यह इनका हक है जनसभा के मंच से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. आर के दोगने हरदा विधानसभा क्षेत्र और टिमरनी विधानसभा से कुं. अभिजीत शाह जनता को संबोधित किया और उनका आशीर्वाद लिया साथी उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता से एक ही बात कही कि आपको भाजपा के निष्क्रिय जनप्रतिनिधि चाहिए कि सक्रिया कांग्रेस के जनप्रतिनिधि चाहिए और आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में तुम्हारे पास 15 बार भी आए हुए तो मुझे बताओ इस दौरान हरदा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. आरके दोगने भी मंच से जनता को संबोधित किया और कहा कि हरदा विधानसभा में भ्रष्टाचार गुंडागर्दी से मुक्ति पाना है तो कांग्रेस सरकार को लाना होगा और मुझे आशीर्वाद देना होगा वही विशाल जनसभा के मंच पर कांग्रेस मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कमेटी के जिला अध्यक्ष ओम पटेल, जिला प्रभारी अवधेश सिसोदिया, रामू टेकाम ,अजय शाह, अमीर पटेल,किसान नेता केदार सिरोही, लक्ष्मीनारायण पवार, बद्री पटेल, लाखन सिंह मौर्य, हेमंत टाले, दिनेश यादव , जनपद अध्यक्ष रानू दशरथ पटेल, मंडल अध्यक्ष नगु पटेल, दीपक सारंग, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।