हरदा में दिवाली मनाएंगे राहुल गांधी

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी श्री संजय दत्त ने हरदा जिले मे आगामी 13 तारीख को राहुल गांधी कि आमसभा के संबंध मे एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमे जिला प्रभारी अवधेश सीसोदिया उपस्थित रहे
हरदा में राहुल गांधी के स्वागत एवं सभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने जिला,ब्लॉक,नगर,शहर एवं ग्रामीण स्तर तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को मजबूती के साथ जुट जाने के लिए बैठक का आयोजन किया तथा हरदा जिले की टिमरनी एवं हरदा विधानसभा से जीतकर मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनाने एवं सभा को सफल बनाने लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुझाव भी मांगे ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने आम सभा को संबोधित करते हुए सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, प्रदेश पदाधिकारी जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर सभा को एतिहासिक बनाने का प्रयास करने को कहा। क्योंकि राहुल गांधी अपनी दीवाली मनाने हरदा आ रहे हैं ।
जिला प्रभारी अवधेश सिंह सीसोदिया ने अपने सम्बोधन मे कहा जिले के सभी कांग्रेस संगठन के प्रमुख सदस्य अपने अपने क्षेत्र में मेहनत करेंगे और राहुल गांधी का स्वागत करेंगे साथ ही उन्हे यह भी विश्वास दिलाएंगे कि इस बार हरदा जिले की दोनों विधानसभा कांग्रेस पार्टी जीतेगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हम सबके नेता माननीय राहुल गांधी दीपावली के अवसर पर दीपावली मनाने हमारे बीच आ रहे है और सभा को सम्बोधित करने के लिए हरदा जिले मे पधार रहे हैं हम सब मिलकर उनका जोरदार स्वागत करेंगे और सभा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएंगे
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रमकिशोर दोगने ने सभा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान घर घर जाकर राहुल जी कि सभा के लिए आम जन को आमंत्रण देंगे और सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत से सभा को निश्चित रूप से सफल बनाएंगे।
वही कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पँवार ने सुझाव दिया हर क्षेत्र मे कड़ी मेहनत कर राहुल गांधी कि सभा के लिए जनसम्पर्क कर जनता को बताए कि हमारे देश के जनप्रिय नेता हमारे बीच दीवाली मनाने आ रहे हैं तो उनके साथ इस बार दीवाली धूम धाम से मनाई जाएगी हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी उक्त सभा को सफल बनाएंगे
पूर्व नपा अध्यक्ष हेमंत टाले ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जाबावदारी देकर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही ताकि सभा का आयोजन और सफल बनाने के प्रयास बेहतर तरीके से किए जा सकते हैं हम सभी मिलकर सभा को सफल बनाएंगे ।
इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हरदा विधानसभा प्रभारी श्री गणेश पाटील जी, टिमरनी विधानसभा प्रभारी रामविजय जी,केदार सिरोही,गोविंद व्यास,अमर रोचलानी,उत्तम तेनगुरिया,प्रमिला ठाकुर,राहुल जायसवाल,योगेश चौहान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,एवं सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, सेक्टर मंडलम, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सदस्य और समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।