राम मंदिर उदघाटन समारोह में शामिल नही होंगे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी

किसी भी समारोह में बुजुर्गों ओर वरिष्ठों को समारोह या कार्यक्रम में आमंत्रित करने की परम्परा है ओर उन्हें ससम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण,या निमंत्रण दिया जाता है लेकिन किसी को समारोह से दूर रखने के लिए निवेदन करने के लिए कौनसा पत्र दिया जाता है ये आजतक हमने तो नही सुना लेकिन 12014 के बाद बहुत से कम ऐसे हुए है जो इतिहास में कभी नही हुए तो ऐसा होना भी कोई अचंभित करना नही होगा
दरअसल राम मंदिर का उदघाटन समारोह संभवतः जनवरी के तीसरे सप्ताह में होना है सो देश की जनता को उम्मीद होगी कि इस समारोह में राम मंदिर के सूत्रधार लालकृष्ण आडवाणी, मुरलीमनोहर जोशी,कल्याण सिंह,बाला साहब ठाकरे को समारोह के लिए छपने वाले आमंत्रण पत्र और बेनर होर्डिंग में प्रमुखता दी जाएगी लेकिन राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने फोन पर लालकृष्ण आडवाणी से बात कर उन्हें उनकी उम्र का हवाला।देते हुए कहा कि आप समारोह में न आए इसपर आडवाणी तो मन गए लेकिन जब यही आग्रह मुरलीमनोहर जोशी से किया गया तो वे अभी तक तो नही मने ओर कहा कि में आना चाहता हु ओर में आऊंगा जिसपर चंपत राय ने कहा गुरुजी आपकी उम्र ज्यादा हो चुकी के ओर ठंड का मौसम है इसलिए नपक समारोह में आना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नही होगा और उन्होंने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास के समय कल्याण सिंह भी आने की जिद कर रहे थे तब उनसे कहा गया कि आप न आए वही से आशीर्वाद दे तो वे भी आने की जिद पर अड़े रहे लेकिन आखरी समय मे उनके बेटे के समझाने पर वे उस कार्यक्रम में नही आए सो बात की एक बात जब ट्रस्ट ही नही चाहता कि ये लोग आए तो कैसे आ सकते है कुलमिलाकर राम मंदिर आंदोलन के 4 महानायको में से बालठाकरे तो( स्वर्गवासी हो गए) अब इस दुनिया मे है नही लालकृष्ण आडवाणी को मना करदिया गया है मुरलीमनोहर जोशी को भी मना कर दिया गया है और कल्याण सिंह को उस कर्यक्रम में ही नही आने दिया था अब वे भी इस दुनियां में नही रहे कुलमिलाकर 21 तारीख को होनेवाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधनमंत्री ओर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और साधु-संत सामिल होंगे लेकिन ये 4 महानायको में से कोई नही होगा
गौर करने वाली बात ये है कि इन्हें उम्र का हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल नही होने का निवेदन किया गया है जिसमे मुरलीमनोहर जोशी की उम्र 90 वर्ष है वही लालकृष्ण आडवाणी की उम्र 96 वर्ष है ये नही आ सकते तो दलाईलामा को आमंत्रित किया गया है जिनकी उम्र 88 वर्ष है 88 वर्ष के दलाईलामा आ सकते तो 90 वर्ष के मुरलीमनोहर जोशी क्यो नही ?
हम जो समझते है वो यह है कि अगर ये 3 महानायक कार्यक्रम में आते है तो न चाहते हुए भी सभी चैनल के कैमरे इन्ही की तरफ होंगे और प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हुए अगर ऐसा होता है तो ये ठीक होगा ?
अभी अभी सूचना मिली है कि काफि विवाद के लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी को भी न्योता भेजा गया है लेकिन देखना ये है कि वे इस कार्यक्रम में आएंगे या ही या ये न्योता भी महज एक रश्म अदायगी ही है