हरदा- सिद्धाश्रम साधक परिवार जिला हरदा के तत्वावधान में गुरूवार दोपहर 4 बजे  समारोह परिसर  में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।  बैठक मे सर्वप्रथम जिला समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति अध्यक्ष- संतोष कुमार गौर, उपाध्यक्ष- संतोष कुमार शर्मा ,सचिव -कपिल जाट,सह सचिव- कैलाश सेजकर, कोषाध्यक्ष-महेश दुबे, सदस्य अनिल गुप्ता,वीरेंद्र पंचोली को सर्वसम्मति से बनाया गया।इसके बाद जिले में संगठन के विस्तार और साधना शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।बैतूल वरिष्ठ गुरु भाईयों की टीम में आईडी कुमरे, रजनी धुर्वे,हर्षा अग्रवाल ने सबका मार्गदर्शन किया।बैठक में हरदा जिले टिमरनी,हरदा सिराली काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : कपिल घाटे - 9039537626