गत दिवस शहर के मोहन लुनिया ने थाना प्रभारी को संकल्प सुरेंद्र जैन की शिकायत की है जिसमें उन्होंने मुझे बदनाम करने और मतदान से पहले शहर की राजनीतिक फिजा को बिगड़ने की बात कही है सोसल मीडिया के माध्यम से प्रेसित मैसेज को लेकर लुनिया आहत हुए हैं जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है तो वही इस शिकायत पर सुरेंद्र के बेटे  संकल्प जैन ने कहा कि मैंने ब्रॉडकास्ट से मैसेज किया है तथा किसी का नाम व नंबर का उपयोग नहीं किया है आइडिया कंपनी से वर्तमान में मेरा कोई लेना-देना नहीं है भाजपा के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं मोहन लुनिया ने अपनी शिकायत में कहां है कि सुरेंद्र जैन के पुत्र संकल्प जैन द्वारा मेरे मोबाइल नंबर 9826 777 501 का गलत उपयोग करते हुए शहर की राजनीतिक फिजा बिगाड़ने एवं मुझे बदनाम करने हेतु किया जा रहा है नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान  कांग्रेस नेता सुरेंद्र जैन के पुत्र संकल्प जैन ने मेरे मोबाइल नंबर की कूटरचना करके व्हाट्सएप ग्रुप पर राजनीतिक विद्वेष के कारण निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने हेतु षड्यंत्र पूर्वक मेरे नंबर को व्हाट्सएप ग्रुप में सबसे ऊपर लिखकर शहर के सभ्रांत एवं मेरे परिचित लोगों को राजनीतिक पोस्ट लगातार डाली जा रही है मेरे मिलने वालों मैं यह भ्रम पैदा किया जा रहा है कि उक्त पोस्ट मेरे द्वारा डाली गई है अगर वह फोन लगाते हैं तो मेरे फोन नंबर पर आता है जिसका स्क्रीनशॉट संलग्न कर रहा हूं उक्त घटनाक्रम से मुझे मानसिक एवं सामाजिक  प्रताड़ना हुई है अतः मैं आपसे आग्रह करता हूं कि  संकल्प जैन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को दंडित किया जाए एवं उक्त आरोपी के परिवार में पूर्व से आइडिया कंपनी की डीलरशिप है हो सकता है संकल्प ने मेरे नंबर की और भी कोई सिम बना रखी हो उक्त प्रकरण को सूचना अधिनियम 2000 की धारा वर्णित कर प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें मुझे आशा है कि आप उक्त अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा शहर में कोई और ना कर सके

न्यूज़ सोर्स : Salim Shah