स्कूल बसों की चेकिंग कर की गई कार्रवाई जिससे बच्चे घर पहुंच सके सुरक्षित वाहन मालिक ध्यान दें नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई - संदीप सुनेश यातायात थाना प्रभारी

स्कूल बसों की चेकिंग कर की गई कार्रवाई जिससे बच्चे घर पहुंच सके सुरक्षित वाहन मालिक ध्यान दें नहीं तो होगी बड़ी कार्रवाई - संदीप सुनेश यातायात थाना प्रभारी
स्कूल बसो पर चेकिंग कर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई
हरदा/अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात प्रभारी हरदा द्वारा स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगी स्कूल बसों की चेकिंग कि गई यातायात पुलिस द्वारा वायपास चौराह पर विभिन्न स्कूलों की बसों को रोककर बसों के दस्तावेज एवं सुरक्षा उपकरणों की जाँच की गई । चेकिंग के दौरान 01 स्कूल बस पर दस्तावेजों में कमी पायी जाने पर चालानी कार्यवाही की गई । थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि पूर्व में स्कूल बसों की चेकिंग कर बस संचालकों को दस्तावेज एवं सुरक्षात्मक उपकरण जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र , स्पीड गवर्नर , रखने हेतु समझाईश दी गई थी साथ ही स्कूल बसों की चेकिंग लगातार की जावेगी । यातायात पुलिस द्वारा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 31 चालान कर 11300 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया ।
फोटो