शराब पीने के पैसे नही देने पर होटल मालिक से की मारपीट करने वाले पांच आरोपीयो प्रकरण दर्ज
शराब पीने के पैसे नही देने पर होटल मालिक से की मारपीट करने वाले पांच आरोपीयो प्रकरण दर्ज
हरदा / सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र बस स्टैंड स्थित भीम गोर राजपूत होटल में खाना खाने आए टंकी मोहल्ला के कुचबंदिया समाज के चार-पांच लोगों द्वारा शराब पीने के लिए अड़ीबाजी कर रुपए मांगे गये होटल मालिक द्वारा रुपए नहीं देने को लेकर पाँचो लोग द्वारा गाली गलौज की गई, जिसका विरोध करने पर उनके द्वारा मारपीट की जाने लगी और उनमें से एक व्यक्ति ने रोटी सेकने की राड से मारपीट तथा अन्य ने पत्थर से मारपीट की जहाँ भीम सिंह के पुत्र जय सिंह गौर द्वारा बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी देते हुये कहने लगे हम कुचबंदिया है ,ओर गाली गलौज करते हुये वहाँ से भाग गये । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा बताया गया की मामले में जयसिंह गौर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में आरोपियों 1. नंदू कुचबंदिया का लड़का निवासी इमली पुरा 2.गोविंदा पिता कन्नी कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला 3.राजा पिता राजेश कुचबंदिया निवासी टंकी मोहल्ला 4.अभिषेक कुचबंदिया 5.सूरज कुचबंदिया के विरूद्ध धारा 294, 323, 327, 506, 147,148,149 आईपीसी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है , शीघ्र की आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जावेगी ।
------------