शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति लगवाएं कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देश

हरदा / जिले के सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति लगवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा व सतीश राय सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देश अनुसार प्रातः 10 बजे अनिवार्यतः अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित हों। कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया राकेश मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक ढंग से निराकरण करें। 

 कलेक्टर ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह अपने नगर का भ्रमण कर शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि 9 से 14 वर्ष तक आयु के सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित बच्चों को चिन्हित करें तथा उनके उपचार की आवश्यक व्यवस्था कराएं।     

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330