भ्रष्टाचार का अड्डा बनी नगर परिषद सिराली

नगर पंचायत के भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद हुए व्यापारी ओर पार्षद
नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ लामबंद नगर पंचायत के BJP ओर कांग्रेस के पार्षद ओर नगर के व्यापारी जनसुनवाई में कलेक्टर से निष्पक्ष जाँच उचित कार्यवाही करने की मांग की
हरदा जिले की सिराली नगर पंचायत के अध्यक्ष और CMO के द्वारा नगर पंचायत में विद्युत सामग्री एव शव वाहन खरीदी ओर सड़क निर्माण में लाखों के भ्रष्टाचार उजागर हुआ है सड़क निर्माण में भी अपने रिश्तेदारों ओर चहेतों से सड़क निर्माण करवाकर भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है कई ग्रामीण व्यापारीयो के साथ BJP ओर कांग्रेस के पार्षद तथा निर्दली पार्षदों हरदा जनसुनवाई में पहुचे ओर कलेक्टर से निष्पक्ष जाँच कर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई अगर जल्द ही जांच नही की गई तो ग्रामीणों के साथ आंदोनल करने की चेतावनी दी
सिराली के व्यापारी संघ के अध्यक्ष रामकिशोर राजपूत ने बताया कि नगर परिषद के द्वारा 5 से 10 हजार में प्रति नग के हिसाब से 1500 LED लाइट खरीदी गई जबकि नगर में 250 खंबे ही होंगे जिसके बाद भी नगर में अंधेरा है । एक सड़क को तीन बार बनाया गया 10 हजार की जनसंख्या वाले नगर में एक भी सौचालय नही है । नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है गौ माता की मृत्यु होने पर 1 से डेढ़ फीट का गड्डा कर खुले में छोड़ दिया जाता है जिसके सड़ने पर बेतहासा बदबू आती है वहाँ रहना दूभर हो गया है