पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाईन परिसर में "एक पौधा अपनी मों के नाम पर" छायादार एवं फलदार पौधारोपण किया

पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाईन परिसर में "एक पौधा अपनी मों के नाम पर" छायादार एवं फलदार पौधारोपण किया
हरदा/ शहर के थाना प्रगंण सिविल लाईन मे पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें थाना परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल अरूणा सिंह, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष सिंह चौहान एवं थाने के समस्त स्टाफ द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया।