दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफास , तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार l

हरदा -पत्नी से मृतक करता था छेड़छाड़ पति और भतीजे ने योजना बद्ध तरीके से सर में गोली मारकर की हत्या पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतलाई मैं गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक अपने खेत मैं काम करने वाले की पत्नी से छेड़छाड़ करता था जिसके चलते पति और भतीजा सहित पत्नी ने घटना को अंजाम दिया और भतीजे और पति ने खेत मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ. पी हरदा के मार्गदर्श में थाना प्रभारी हंडिया के द्वारा दिनांक 25 फरवरी को ग्राम सोनललाई में मृतक सोहन लाल पिता हरचंद जाट उम्र 46 साल निवासी ग्राम सोनतलाई का शव उसके खेत पर मिला जो आरोपियों द्वारा मृतक की हत्या आपसी रजिस को लेकर की गई प्रकरण में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान दिनांक 26/02/24 को मुखविर सूचना तंत्र मजबूत कर सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश हेतु ग्राम संदलपुर से आरोपी 1 नरेन्द्र गौड पिता देवसिंह नरें उम्र 33 साल निवासी ग्राम बैडी थाना खातेगांव जिला देवास 2. तरुण पिता इश्वर नरें उम्र 19 साल निवासी ग्राम बेडी थाना खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी का नाम -
1. नरेन्द्र गौंड पिता देवसिहं नरें उम्र 33 साल निवासी ग्राम बैडी थाना खातेगांव जिला देवास
2. तरुण पिता इश्वर नरें उम्र 19 साल निवासी ग्राम बैडी थाना खातेगांव जिला देवास जाप्त मशरूका का विवरण
03. सुमन बाई