मेरी छवि सोशल मीडिया के माध्यम से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है - राहुल जायसवाल

 

 

 

हरदा /युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया गया कि आनंद जाट निवासी कडोल उवारी के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से अनर्गल पोस्ट वायरल करके मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। आनंद जाट ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हरदा शराब ठेकेदारों की सूची डाली गई है। जिसमें हरदा शराब ठेकेदार राहुल जायसवाल मुझे बताया गया है। जबकि वास्तविकता में राहुल जायसवाल पिपरिया के निवासी और शासन के नियम अनुसार राजस्व देकर शराब दुकान का संचालन कई वर्षों से कर रहे है। मैं मीडिया के माध्यम से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हरदा जिले में मेरे नाम से कहीं पर भी कोई शराब की दुकान नहीं है परंतु आनंद जाट द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से मेरी फोटो और मेरा नाम की झूठी अफवाह फैला कर मेरी राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल किया जा रहा है साथ ही सस्ती लोकप्रियता व वाह-वाही हासिल करने के लिए एवं साफ और बेदाग छवि के सरल सहज हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि आनंद जाट के द्वारा आगे भी इस प्रकार की निंदनीय झूठी अफवाहें फैलाई जाती रही तो मुझे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई एवं मानहानि की कार्यवाही करना पड़ेगी ।

 

फोटो दो फोटो स्क्रीनशॉट 

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330