पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल की चुनाव आयोग में शिकायत , प्रशासन ने की कार्यवाही ।

हरदा के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को भड़काने और उकसाने का आरोप लगाया है । उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुदीप पटेल के द्वारा 135 विधानसभा भाजपा के ग्रुप पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट देने और सामाजिक सोहाद्र बिगड़ने को लेकर पोस्ट की है ।
सुदीप पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 2 घंटे के लिए हरदा जिले के थाने और हॉस्पिटल बंद रहेंगे, जो खेल करना है करो ,मैं संदीप बोल रहा हूं ,जीत अपनी पक्की है , घर से कोई निकलना नहीं चाहिए, खुला खेल करो ,खुली छूट है ,हरदा जिले का कोई डॉक्टर प्राथमिक उपचार नहीं करेगा , कमर के नीचे चोट हो, 307 नहीं लगे बस बाकी जमानत पक्की है, सोमवार को कोर्ट खोलते ही सुबह 11:00 बजे सबकी जमानत हो जाएगी ।
इस तरह की पोस्ट सुदीप पटेल के द्वारा ग्रुप में की गई जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को की है उन्होंने अपनी मांग में सुदीप पटेल को मतगणना केंद्र में प्रवेश न करने के लिए भी अर्जी की है।
वही जब इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर के. सी . परते से मीडिया द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सुदीप पटेल के खिलाफ शिकायत मिली थी , इसमें एसडीएम और एसपी महोदय जांच कर रहे हैं , जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।