वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय चौहान ने "एक पौधा मां के नाम "अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र में 500 पौधे लगाएं

वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय चौहान ने "एक पौधा मां के नाम "अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र में 500 पौधे लगाएं
खंडवा/ वन परिक्षेत्र बलडी ब्लॉक के ग्राम किल्लोद में एक "पौधा मां के नाम" अभियान के तहत मुख्य वनसंरक्षक वृत खण्डवा रमेश गणवा के निर्देशन एवं वनमंडलाधिकारी खंडवा सामान्य राकेश कुमार डामोर एवं उप-वनमंडल अधिकारी पूर्व कालीभीत संदीप वास्केल के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र बलडी (किल्लौद) अंतर्गत 06 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में एक पौधा मां के नाम योजना के अंतर्गत 500 पौधों रोपण किया गया, रोपण में ब्लॉक जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। रोपण में पूर्व जनपद अध्यक्ष पंकज पटेल, श्यामलाल राठौर भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष, चंदू पंवार बीजेपी, मंडल अध्यक्ष, डॉ. मिश्रा बीएमओ किल्लौद, प्रतापसिंह चौहान ग्रा.व.स. अध्यक्ष बेडगांव, संतोष तोमर संरचप प्रतिनिधि किल्लौद, प्यार सिंह देवडा, संरपचर प्रतिनिधी बिल्लौद भागवत तोमर सचिव, सीताराम चौहान, थाना प्रभारी किल्लौद, राधेश्याम बछानिया रोसड, राधाकिशन सोलकी रोसड, नीरज विश्वकर्मा बिल्लौद, राधे-राधे आजीविका स्वःसहायता समूह किल्लौद तथा रोपण में वन विभाग के अलावा पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ, उद्यानिकी, जनपद, पंचायत किल्लौद एवं अधिकारी/कर्मचारियों के तथा पौध रक्षक, ग्राम वन समिति बडगांव अंतर्गत ग्राम झागरिया के पवन, मुकेश, सुनील, रजनी, भारती, दिपाली, दीपा, लक्ष्मी, दीपक, रमा, पूजा, रंजीत पवन आदि के द्वार" पौध रोपण कार्य संपादन में सहयोग रहा। वन विभाग से विजयसिंह चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी, भगवानदास पटेल, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, हरिहरसिंह, उ.व.क्षे., नीमाजी महाजन, हनुमानसिंह ठाकुर, मुकेश देवडा वनपाल, मंयक तातरान, छत्रपालसिंह, रामप्रसाद शाक्य, जाफर शेख, सतेन्द्र रजावत्, पूर्वेश, हरनारायण त्यागी, सुखदेव मरावी, रामनिंरजन मरावी, प्रतापसिंह चौहान पौधा रोपण कार्य में उपस्थित रहकर कार्य पूर्ण किया गया।
फोटो 01