मध्यप्रदेश के गुना में बस हादसे के बाद पुलिस प्रसाशन अलर्ट हो गया और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी निकिता विल्सन अपने दलबल के साथ वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया चालानी कार्यवाही करते हुए बस चालक एवं संचालको को समझाइश भी दी  एवं चेतावनी दी की अगर जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी 

हरदा जिले की खिरकिया तहसील की छीपाबड़ थाना प्रभारी ने आज अपने दलबल के साथ, हरदा खंडवा राज्य मार्ग पर, क्षेत्र के लोगो की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया । गुना जिले में हुये एक बस हादसे में लगभग 11 लोगो ने अपनी जान गवां दी । बस और ट्रक की भिड़त इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जलकर ख़ाक  हो गई । इस घटना को मद्देनजर रखते हुये स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आया और छीपाबड थाना चौराहे पर थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बस, टूव्हीलर, फोरव्हीलर वाहन की चैकिंग व जांच कर कार्यवाही की है। जहाॅ बसो के फिटनेस सहित अन्य दस्तावेंज की जांच कर कार्यवाही की वही परिवहन के नियमो की जानकारी देते हुये समझाइश भी दी एवं वाहन संचालको और निजी बस संचालको को सख्त इदायत दी है कि अगर अनफीट बसे सडको पर दिखाई दी तो सख्ती से कार्यवाही की जाएगी । थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि वाहन चेकिंग करते हुये 10 वाहन चालको पर चलानी कार्यवाही की है । ओर बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट सहित प्रेशर हार्न सहित बसो में अग्नीश्यामन यंत्र नही रखने पर भी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh Kharka