सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीयो को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

 

हरदा/ कलेक्टर ने जिला पंचायत सभा कक्ष की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर आदित्य सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने जिला कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक अतुल शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली राहुल शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया प्रवीण इवने, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग कमलेश सिंह, उपसंचालक पशु पालन विभाग डॉ. एस.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवन सुत गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके, जिला खनिज अधिकारी आर.पी. कमलेश, महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना व निरीक्षक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग नेहा आर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

न्यूज़ सोर्स : Rakesh kharka-8602289330