वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के निष्काशन पर मचा घमासान

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश चंद्र वशिष्ठ को कांग्रेस से निष्कासित करने के विरोध में 100 से ज्यादा कांग्रेसियों ने इस्तीफा देने का दावा किया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा की सिर्फ दो लोग इस्तीफा देने आए थे अगर उन्हें इस्तीफे देना थे तो कार्यालय आकर देते
हरदा बीते दिनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी के खिलाफ काम करने के आरोप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश चंद्र वशिष्ठ को एक दिन पहले पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था जिसके विरोध में आज दिन में लगभग 100 कांग्रेसियों ने कांग्रेस से इस्तीफा देने का दावा किया है जिन लोगों ने इस्तीफे दिए है उनकी सूची सोशल मीडिया पर घूम रही है लेकिन उस सूची में किसी के हस्ताक्षर नहीं है वही जिला अध्यक्ष ओम पटेल का कहना है कि प्रकाश चंद विशिष्ट का निष्कासन सही है वशिष्ट ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामकिशोर दोगने के खिलाफ काम किया था तथा भाजपा का साथ दिया था जहां तक इस्तीफे की बात है तो सिर्फ दो सेवा दल के कार्यकर्ता इस्तीफा देने आए थे मेने उनसे कहा सेवा दल के पदाधिकारी की नियुक्ति मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा की जाती है इसलिए आप भोपाल जाकर इस्तीफा दें जिला ओर जो सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उन कार्यकर्ताओं को अगर इस्तीफा देना होता तो वे लोग जिला कार्यालय आकर अपना त्याग पत्र दे सकते थे लेकिन कोई भी इस्तीफा नहीं आया
वही इस्तीफा देने वाले कांग्रेसियों से बात की तो उनका कहना है कि कल सभी से चर्चा कर मीडिया से बात करेंगे